गया जी तीर्थ पुरोहित व पण्डा

मै गया जी तीर्थ पुरोहित गया जी आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि में स्वागत है। उत्तरप्रदेश, राज्स्थान, मध्यप्रदेश, बिहार व अन्य राज्य एवं अप्रवासी भारतीय औऱ हिन्दू सनातन धर्मा अभिलम्बियों को गया पितृ श्राद्ध एवं पूजा से सम्बंधित सभी कार्य को विधिवत मार्ग दर्शन देने के लिए पूर्णतया सन्नद्ध हूँ |

गया जी तीर्थ में पितरों के निर्मित होने वाले श्राद्ध , पित्तरों/पूर्वजों का पिंड दान, तर्पण, गया जी श्राद्ध, पितृ दोष निवारण पूजा, त्रिपिंडी श्राद्ध, कुंडली दोष, नारायणबलि श्राद्ध, पितृपक्ष श्राद्ध, अमावस्या श्राद्ध, वार्षिक श्राद्ध , तिथि श्राद्ध एवं गयातीर्थ विष्णुपद मंदिर में होने वाले कर्मकांड पूजनकर्म तुलसी अर्चना, ,रात्रि श्रृंगार पूजा, महापूजा,अभिषेक एवं गया जी में होने वाले का अन्य कई तरह का पूजा के लिए सेवा प्रदान करता हूं ।

गया तीर्थ में श्राद्ध तर्पण पिंडदान एक दिवसीय ,तीन दिवसीय ,पांच दिवसीय ,सात दिवसीय ,सत्रह दिवसीय करने का उल्लेख है ,जो कि शास्त्र सम्मत है ।

हमारे यहाँ ठहरने के लिए उत्तम प्रबन्ध है - धर्मशाला उपलब्ध कराये जाते है जो तीर्थ यात्रियों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है। अतः होटल, गेस्ट हाउस , सर्विस गाइड, वाहन व अन्य सेवाओं भी उपलब्ध कराये जाते है | हमारे यहाँ आने वाले व्यक्ति के लिये गया जी मे श्राद्ध करना उनके लिये मुक्ति का मार्ग प्रशश्त करना हमारा कर्तव्य है

यह हिंदुओं के लिए एक धार्मिक स्थान है, लाखों हिंदू हर साल पूजा के लिए और विशेष रूप से अपने पूर्वजो के पिंड दान के लिए यहां आते हैं। यहाँ आने वाले व्यक्ति के लिये गया जी मे श्राद्ध करना उनके लिये मुक्ति का मार्ग प्रशश्त करना हमारा कर्तव्य है, इस कार्य को विधिवत करने पर मृत व्यक्तियों को मोक्ष की प्राप्ति होती है ,वे सततः प्रसन्न होते है ,आशीर्वाद करते है और जिस से होने वाले कई तरह के तकलीफ से लोग दूर होते है अतः प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता हैं कि अपने पूर्वजों के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन सावधानी पूर्वक करें ।उनके आशीर्वाद से सफलता अवश्य प्राप्त होती है ।इसमें कोई संशय नही। मैं आपके गया जी होने वाले कार्यक्रम गया श्राद्ध एवं पितृ पूजा से सम्बंधित सभी कार्य को विधिवत मार्ग दर्शन देने के लिए तत्पर रहता हूँ |